फीफा अंडर-17 विश्व कप में प्रत्येक दिन छात्रों के लिए 5,000 मुफ्त पास

बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (15:07 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार अगले महीने के शहर के साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप मैचों को दिखाने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए व्यापक इंतजाम कर रही है।
 
पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार करीब 5,000 स्कूली और कॉलेज छात्रों (लड़कों और लड़कियों) के लिए मुफ्त टिकट मुहैया कराने के इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि वे 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले चैंपियनिशप के फाइनल समेत 10 मैचों को स्टेडियम में देख सकें।
 
अधिकारी ने कहा कि राज्य के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को 8 अक्टूबर से साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले अंडर-17 विश्व कप मैचों को देखने के लिए मुफ्त पास मुहैया कराए जाएंगे। 
 
प्रत्येक दिन करीब 5,000 छात्रों को मैच देखने के लिए मुफ्त पास दिए जाएंगे। हालांकि पता चला है कि मुफ्त पास केवल उन्हीं छात्रों को मुहैया कराए जाएंगे, जो विभिन्न खेल गतिविधियों से जुड़े हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें