स्वीडन को वीडियो रिव्यु के जरिए 65 वें मिनट में यह पेनल्टी मिली और उसके कप्तान ने इस सुनहरे मौके को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। कोरिया के पास इंजुरी समय में बराबरी हासिल करने का बेहतरीन मौका था लेकिन हवांग ही चान गोल के सामने से हैडर बाहर बैठे जबकि गोलकीपर बॉल को रोकने की स्थिति में नहीं थे।
इस ग्रुप में मेक्सिको के गत चैंपियन जर्मनी को हराने के बाद इस मुकाबले में दोनों टीमें जीतने के लिए बेताब थीं। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दूसरे हाफ में विक्टर क्लेसन को किम मिन-वू ने गिराया और रेफरी जोयल एग्विलर ने फुटेज देखने के बाद पेनल्टी का इशारा कर दिया, जिस पर स्वीडन के कप्तान ने गोल कर दिया।