फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने यहां शीर्ष संस्था के मुख्यालय में बैठक में एशिया में फुटबॉल गतिविधियों पर चर्चा की। भारतीय टीम पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसे 26 मार्च को भुवनेश्वर में 2022 टूर्नामेंट के मेजबान कतर से खेलना है जिसके बाद उसे जून में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।
फीफा ने बयान में कहा, ‘फीफा और एएफसी दोनों के लिए फुटबॉल मैचों में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा अहमियत रखता है और इसी को देखते हुए एशियाई फीफा विश्व कप 2022 और एएफसी एशिया कप 2023 के आगामी क्वालीफायर को स्थगित करने का औपचारिक प्रस्ताव संबंधित सदस्य संघों से साझा किया जाएगा।’
फीफा और एएफसी आगामी दिनों में एएफसी सदस्य संघों के साथ सलाह मश्विरा करने के बाद इन मुकाबलों पर अपडेट मुहैया कराएंगे। इसके अनुसार, ‘फीफा विश्व स्वास्थ्य संस्था (डब्ल्यूएचओ), परिसंघों और सदस्य संघों के सहयोग से कोरोना वायरस से संबंधित हालात की निगरानी जारी रखेगा। अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों पर सूचना संबंधित परिसंघ या सदस्य संघ द्वारा मुहैया कराई जा सकती है।’