ज्यूरिख। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कहा कि वह विश्व कप में खेलने वाली कुल टीमों की संख्या 48 करेगा और 2026 के टूर्नामेंट में वर्तमान की 32 टीमों में 16 अतिरिक्त टीमों को जोड़ेगा। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो तीन- तीन टीमों के 16 ग्रुप के पक्ष में हैं जिनमें से प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी।
अभी विश्व कप में 64 मैच खेले जाते हैं लेकिन 48 टीमों को शामिल करने पर मैचों की संख्या 80 हो जाएगी और इससे प्रसारण और प्रायोजन समझौतों, टिकट बिक्री से 2018 विश्व कप की तुलना में एक अरब डॉलर की अतिरिक्त कमाई होगी।