26 वर्षीय मिडफील्डर एकेंग रोमानियाई लीग में डिनामो बुकारेस्ट और विटोरूल कोंस्टांटा के बीच हुए मैच के 70वें मिनट के दौरान बिना किसी खिलाड़ी से भिड़े ही स्वयं मैदान पर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।