भारत में होने वाली इस मिक्सड मार्शल आर्ट्स लीग को सुपर फाइट लीग (एसएफएल) का नाम दिया गया है। आठ टीमों की फ्रेंचाइजी पर आधारित इस लीग में कुल 96 फाइटर 72 मुकाबले लड़ेंगे। बिल ने इस लीग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस लीग में आठ टीमें दिल्ली ग्लेडिएटर्स, मुंबई मैनिएक्स, शेर ए पंजाब, हरियाणा सुल्तान्स, यूपी नवाब्स, गोवा पाइरेट्स, बेंगलुरु योद्धा और मराठा वारियर्स हिस्सा लेंगे।
बिल ने बताया कि हर टीम में कुल 12 फाइटर्स होंगे, जिसमें नौ भारतीय और तीन अंतरराष्ट्रीय फाइटर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हर मुकाबले में छह फाइटर लड़ेंगे और छह बैकअप के रूप में रहेंगे। आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और हर ग्रुप से दो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि हर टीम के पास अपना एक जिम होगा जो उसका होम बेस रहेगा जहां उसे फाइटर ट्रेनिंग करेंगे।