भारतीय फुटबॉल पर क्या बोले अमिताभ...

बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (15:20 IST)
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने उम्मीद जताई है कि भारत में भविष्य में फुटबॉल की लोकप्रियता में इजाफा होगा।
 
मौजूदा इंडियन सुपर लीग में अमिताभ के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने चेन्नइयिन एफसी टीम खरीदी है। अमिताभ ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से खेल को नई ऊंचाइयां छूने में मदद मिलेगी।
 
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि मेरा मानना है कि इससे धीरे-धीरे आने वाले सालों में खेल के प्रति लोगों की दिलचस्पी और बढ़ेगी।
 
उन्होंने मंगलवार को चेन्नई की केरला ब्लास्टर्स पर जीत पर खुशी जताई। अमिताभ के अलावा तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी यह मैच देखने पहुंचे थे।
 
अमिताभ ने लिखा कि रजनीकांत और सचिन के साथ यह मैच जीता और हमारी टीम चेन्नइयिन एफसी की जीत ने खुशी दुगनी कर दी। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें