चीन के सुपर लीग क्लबों के दुनिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को भारी-भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ने के बारे में पूछने पर 67 साल के वेंगर ने कहा कि इसके लिए वर्षों की संस्कृति और काम की जरूरत है। आप चुटकियों में शीर्ष लीग तैयार नहीं कर सकते। इंग्लैंड में यह 150 साल पहले बनी और हमें अब भी जूझना पड़ रहा है।