फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ में 1500 लोग घायल

रविवार, 4 जून 2017 (18:28 IST)
मिलान। इटली के तूरीन में चैम्पियंस लीग फाइनल देख रहे युवेंटस के समर्थकों के बीच अफरा-तफरी फैलने से 1500 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ आतंकी हमले की आशंका से भयभीत हो गई। उन्हें डर लगा कि तेज आवाज आतंकवादी हमले की है।
 
सूत्र ने बताया कि यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि तेज आवाज का कारण क्या था। इतालवी मीडिया ने कयास लगाया है कि आतिशबाजी के कारण यह आवाज आई थी। इस आवाज के कारण तूरीन में युवेंटस और  मैड्रिड के बीच फुटबॉल मैच देख रहे हजारों प्रशंसकों में भगदड़ मच गई। भागने की कोशिश में वे एक दूसरे पर गिर गए। अधिकांश को चोट और खरोंचे आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से तीन की हालत गंभीर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें