FIFA विश्वकप प्लेआफ से पहले रो पड़ा यूक्रेन का स्टार फुटबॉलर जिनचेंको (Video)

बुधवार, 1 जून 2022 (12:53 IST)
ग्लासगो:विश्व कप में जगह बनाने के करीब यूक्रेन फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी ओलेक्जेंदर जिनचेंको के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे जब वह यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि यह उनकी टीम के लिये यह क्या मायने रखता है।

यूक्रेन कतर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने से दो मैच दूर है।उसे बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलना है जो मार्च में होना था लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर जिनचेंको ने कहा ,‘‘ हम यूक्रेन के लोगों को खुश होने का मौका देना चाहते हैं क्योंकि इस समय इसकी उन्हें बहुत जरूरत है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हम फाइटिंग मूड में हैं क्योंकि सभी को पता है कि यूक्रेन में क्या चल रहा है।’’

Football player Oleksandr Zinchenko burst into tears at a pre-match press conference when he spoke about the war: “Every Ukrainian has a main dream - to stop the war. pic.twitter.com/7aNEwRyK4p

— Flash (@Flash43191300) May 31, 2022
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग बस इतना चाहते हैं कि युद्ध बंद हो जाये।उन्होंने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि यूक्रेन के जिन लोगों को भी मैच देखने का मौका मिलेगा, उनका पूरा समर्थन हमें मिलेगा।’’यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनायें दी है।(एपी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी