कतर से एशिया कप फुटबॉल अभ्यास मैचों में खेलेगा ईरान

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (15:43 IST)
तेहरान। ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अगले वर्ष 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एएफसी एशियन कप की तैयारियों के लिए दोहा में कतर और फिलीस्तीन की टीमों के साथ अंतरराष्ट्रीय अभ्यास मैच खेलेगी।
 
 
कार्लोस क्वेरोज की टीम 24 दिसंबर को फिलीस्तीन के साथ पहले अभ्यास मैच में उतरेगी और इसके एक सप्ताह बाद वह कतर के साथ मैच खेलेगी। ईरान 17 दिसंबर से दोहा में अपना अभ्यास शिविर चला रही है। 
 
ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम एएफसी एशिया कप के ग्रुप डी में इराक, यमन और वियतनाम के साथ शामिल है। अगले वर्ष 2019 में होने वाले एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में पांच जनवरी से एक फरवरी तक होना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी