डीवाई स्टेडियम में रखे गए इस मैच में प्रवेश के लिए प्रशंसकों को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा जबकि उन्हें यहां कार्लोस वाल्डेरामा, फर्नांडो मोरिनतेस, मार्सेल डेसाइली, जार्ज कैम्पोस और एमानुएल एम्युनेके जैसे दिग्गजों को सामने से देखने का मौका होगा। एम्युनेके यहां स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच में खेलने के अलावा नवी मुंबई चरण की ट्रॉफी का अनावरण भी करेंगे।
उन्होंने कहा, हमारे लि इन दिग्गजों में से किसी एक का आना ही सम्मान की बात है लेकिन हमारे यहां पांच दिग्गज आ रहे हैं जो सपना ही है। यह मुंबई के प्रशंसकों के लिए जीवन का अनोखा अनुभव होगा और उन्हें यहां इसका फायदा लेने के लिए आना चाहिए। फीफा दिग्गज खिलाड़ी साथ ही फेसबुक पर प्रशंसकों के सवालों के भी जवाब देंगे। (वार्ता)