उरुग्वे में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा

सोमवार, 28 नवंबर 2016 (20:18 IST)
साओ पाउलो। उरुग्वे के चिर प्रतिद्वंद्वी क्लबों पेनारोल और नासियोनल के बीच फुटबॉल मैच के दौरान सेंटेनारियो स्टेडियम के अंदर और बाहर प्रशंसकों तथा पुलिस के बीच भारी झड़प हो गई जिसमें 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
मेजबान पेनारोल ने अपनी वेबसाइट पर दिए बयान में कहा कि हमने मैच को रद्द कर दिया है क्योंकि मीडिया के अनुसार प्रशंसकों और पुलिस के बीच स्टेडियम के अंदर और बाहर भारी झड़प हुई है जिसमें 100 से अधिक प्रशंसकों को गिरफ्तार किया गया है।
 
उरुग्वे के मशहूर मोंटेवीडियो डर्बी में नासियोनल क्लब जीत के बाद शीर्ष पर पहुंच सकता था जबकि पेनारोल 16 टीमों के टूर्नामेंट में 11वें स्थान पर है। दक्षिण अमेरिकी देश में ए दोनों क्लब सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल क्लबों में हैं जो करीब 100 राष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें