रेस में फोर्स इंडिया के बेहद करीब रही विलियम्स के लिए वेलटेरी बोटास और फेलिप मासा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 10 अंक जीते। दोनों खिलाड़ी 6ठे और 7वें स्थान पर रहे। इससे पहले गत सप्ताह बेल्जियम में फोर्स इंडिया ने विलियम्स को पीछे छोड़ते हुए 22 अंक बटोरे थे। इस रेस में हल्केनबर्ग चौथे और पेरेज 5वें स्थान पर रहे थे।