उन्होंने कहा, मेरी इस मिशन में दिलचस्पी थी क्योंकि इसका उद्देश्य ओलंपिक के लिए महिला टीम तैयार करना था। भारतीय मुक्केबाजी अच्छी तरह से विकास कर रही है और इसका सबूत यह है कि भारत इस साल युवा एवं जूनियर विश्व चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। भारत नवंबर में गुवाहाटी में इस चैंपियनशिप का आयोजन करेगा।
भारत में महिला मुक्केबाजी के बारे में वह कोटालोर्डा जितना भी जानते हैं, उससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, भारतीय महिला मुक्केबाजों ने देश के लिए पदक जीते हैं और आपके पास एमसी मेरीकोम के रूप में दुनिया की मशहूर चैंपियन है। जहां तक एशिया में मुक्केबाजी का सवाल है तो भारत बड़ा देश है।
कोटालोर्डा ने कहा, मेरी त्वरित योजना जितना संभव हो उतने अधिक मुक्केबाजों से मिलना है, जिससे कि मैं लड़कियों के आम स्तर का अनुमान लगा सकूं। मैं अपने साथ काम करने वाले अन्य कोच और फिर भारतीय प्रणाली के बारे में भी जानना चाहूंगा। (भाषा)