भ्रष्टाचार के मामले में ब्राजीली फुटबॉल के पूर्व प्रमुख को जेल

गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (10:52 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका की एक अदालत ने ब्राजीली फुटबॉल के पूर्व प्रमुख को भ्रष्टाचार के आरोप में चार साल की जेल की सजा सुनाते हुए उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल के लिए कैंसर करार दिया है।


जोस मारिया मारिन को 22 दिसंबर को खेल मार्केटिंग कंपनियों से बड़े टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार देने की एवज में 66 लाख डॉलर रिश्‍वत लेने का दोषी पाया गया था। उन्हें 27 मई 2015 को ज्यूरिख के एक आलीशान होटल से गिरफ्तार किया गया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी