अब वह हेजमट सूट (सुरक्षा कवच) पहनकर वायरस की चपेट में आए मरीजों का उपचार कर रही हैं। नीदरलैंड के लिए 2010 से 2016 के बीच 117 मैच खेलने वाली डॉक्टर जोयसे ने एफआईएच वेबसाइट से कहा, ‘जब मैंने दो साल पहले पढ़ाई खत्म की तो मैंने इंटरनल मेडिसिन, पल्मोनरी, कार्डियोलॉजी और गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल विभाग में काम करना शुरू किया।’