पेरिस। पूर्व नंबर महिला टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी और स्विट्जरलैंड की स्टार खिलाड़ी बेलिंडा बेन्सिक चोट के चलते इस सप्ताह के अंत में शुरू हो रहे ग्रैंडस्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं।
डब्ल्यूटीए की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि वोज्नियाकी ने दाएं टखने में चोट के चलते जबकि 19 वर्षीय बेन्सिक ने पीठ के दर्द के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि वोज्नियाकी लगातार चोटों से जूझ रही हैं और इसी के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड से भी वे बाहर हो गई थीं। उन्हें पिछले महीने टखने में चोट लग गई थी जिसके बाद वे इस्तांबुल कप और फेड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाई थीं।
वहीं इसी वर्ष फरवरी में सेंट पीटर्सबर्ग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली बेन्सिक भी खराब दौर से गुजर रही हैं और अपने पिछले 5 टूर्नामेंटों में उन्हें पहले राउंड से ही बाहर हो जाना पड़ा। (वार्ता)