पेरिस। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को गुरूवार को लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना यूएस ओपन चैंपियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस से होगा।
दो बार फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही हालेप का यह चौथा ग्रैंड स्लेम फाइनल है। मौजूदा विम्बलडन चैंपियन मुगुरुजा ने सेमीफाइनल में पहुंचने तक कोई सेट नहीं गंवाया था लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा। हालेप ने इस जीत के साथ मुगुरुजा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-3 कर लिया है।
हालेप को 2014 में रूस की मरिया शारापोवा से और गत वर्ष जेलेना ओस्तापेंको से हार का सामना करना पड़ा था। वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कैरोलिन वोज़्नियाकी से तीन सेटों में हार गई थीं। रोमानियाई खिलाड़ी ने इस जीत और फाइनल में पहुंचने के साथ ही नंबर वन रैंकिंग पर अपना कब्ज़ा सुनिश्चित कर लिया है। हालेप ने मैच में 16 विनर्स लगाए और छह बार मुगुरुजा की सर्विस तोड़ी। मुगुरुजा ने 14 विनर्स लगाए लेकिन 31 बेजां भूलें भी की जो उन्हें अंत में भारी पड़ गई। (वार्ता)