पेरिस। स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को शुक्रवार को सेमीफाइनल में पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 6-7, 6-3, 5-7, 7-6, 6-1 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
तीसरी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने नंबर वन सीड मरे को चार घंटे 34 मिनट में हराया। मरे ने आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी को और वावरिंका ने सातवीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच को पराजित करके अंतिम चार में प्रवेश किया था, लेकिन सेमीफाइनल में चार घंटे से भी अधिक समय तक चले मैराथन मुकाबले में बाजी स्विस खिलाड़ी के हाथ लगी।