कोरोना महामारी के कारण फ्रेंच ओपन एक हफ्ते स्थगित

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (15:28 IST)
पेरिस। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण यह टेनिस टूर्नामेंट 1 सप्ताह देर से शुरू होगा। इस क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट को 23 मई से शुरू होना था लेकिन पहले दौर के मैच अब 30 मई से शुरू होंगे।

ALSO READ: इलाज के बाद जो बच गए उन्‍हें ‘ब्रेन ड‍िसीज’ दे रहा ‘कोरोना वायरस’!
 
फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि यह फैसला टूर्नामेंट के सुरक्षित माहौल में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के सामने खेले जाने के मौके को बढ़ाने के लिए लिया गया है।
 
पिछले साल टूर्नामेंट को इस स्वास्थ्य संकट के कारण सितंबर तक खिसका दिया गया था जिसमें दर्शकों की संख्या 1,000 प्रत्येक दिन सीमित कर दी गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी