Coronavirus महामारी के कारण फ्रेंच ओपन एक और हफ्ते के लिए स्थगित

गुरुवार, 18 जून 2020 (08:14 IST)
पेरिस। कोरोनावायरस महामारी के कारण पहले ही मई से सितंबर तक स्थगित किए गए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन को एक और हफ्ते आगे खिसका दिया गया है।
 
फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि उसके ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ रोलां गैरो में 27 अक्टूबर से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। इससे 13 सितंबर को खत्म हो रहे अमेरिकी ओपन और फ्रेंच ओपन के बीच का अंतर दोगुना हो गया है। इससे पहले मई में होने वाले फ्रेंच ओपन को 20 सितंबर से खेले जाने का कार्यक्रम था। अब इसका क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 21 से 25 सितंबर तक चलेगा।
 
महासंघ ने कहा कि वह फ्रांस की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है जिससे कि सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर जरूरी कदम उठाए जा सकें। महासंघ ने कहा कि सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा और इनमें बदलाव किया जा सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी