भुल्लर ने कहा,शिनहान डोंगहाए ओपन में खिताबी जीत मेरे प्रोफेशनल करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस टूर्नामेंट में फिर से भाग लेना मेरे लिए काफी अहम है। भुल्लर इस वर्ष मई में थाईलैंड ओपन में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे।
उन्होंने कहा,पिछले साल शिनहान डोंगहाए ओपन जीतने के बाद मेरी सोच में काफी बदलाव आया है। एक खिलाड़ी के रूप में अब मैं काफी परिपक्व हो गया हूं और मुझे लगता है कि इससे मेरे खेल को फायदा होगा। यह टूर्नामेंट मेरे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है।