यूनिवर्स में एक गैलेक्सी का नाम रोनाल्डो के नाम पर

शनिवार, 20 जून 2015 (12:06 IST)
बर्लिन। वैज्ञानिकों ने शुरुआती ब्रह्मांड में अब तक पाई गई सबसे चमकीली आकाशगंगा की खोज की है  जिसका नाम लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रखा गया है। इस आकाशगंगा में तारों  की पहली पीढ़ी है।
आकाशगंगा को सीआर-7 नाम दिया गया है। हमें अब तक जिस दूरस्थ आकाशगंगा की जानकारी थी,  यह उससे 3 गुना ज्यादा चमकीली है।
 
30 साल के पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी को सीआर-7 नाम से जाना जाता है। खगोलशास्त्री लंबे समय से  तारों की पहली पीढ़ी के अस्तित्व का अनुमान लगाते रहे हैं जिन्हें पॉपुलेशन -3 तारे कहा जाता है।  (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें