मुगुरुजा ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में बाहर

गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (17:15 IST)
मेलबर्न। 6 बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को गाएल मोंफिल्स के खिलाफ दूसरे दौर में जीत हासिल करने के लिए गुरूवार को पसीना बहाना पड़ गया लेकिन विंबलडन चैंपियन और तीसरी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में बड़े उलटफेर का हिस्सा बन गईं।
 
 
14वीं वरीय जोकोविच ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में यहां रॉड लेवर एरेना में 39.9 डिग्री के गर्म तापमान में मोंफिल्स को 4-6, 6-3, 6-1, 6-3 से पराजित कर तीसरे राउंड में जगह बना ली, साथ ही फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 15-0 भी पहुंचा दिया।
 
12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए स्पेन के एलबर्ट रामोस विनोलास के खिलाफ खेलेंगे। जोकोविच ने बेहद गर्म तापमान में मिली जीत के बाद कहा कि यह बहुत निर्मम था। मैं 40 मिनटों तक कोर्ट पर मर रहा था। यहां बहुत गर्मी है। 
 
गत उपविजेता वीनस विलियम्स के पहले ही दौर में हारने के बाद गुरूवार को महिला एकल में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मुगुरुजा भी शुरुआती दौर में बाहर हो गईं। मेलबोर्न में 5 वर्षों बाद उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ है।
 
स्पेनिश खिलाड़ी को 32 वर्षीय ताइवान की सीह सु वेई के खिलाफ दूसरे राउंड में करियर की पहली भिड़ंत काफी महंगी पड़ गई और वह 6-7, 4-6 से मैच हार गईं। 24 वर्षीय मुगुरुजा ने मैच में 43 बेजां भूलें भी कीं।
 
ऑस्ट्रेलियन ओपन की दावेदार मानी जा रहीं मुगुरुजा के खिलाफ गैर वरीय सीह की यह करियर की सबसे बड़ी जीत है। वह इससे पहले 17 वर्षों के करियर में केवल दो बार ही शीर्ष 20 रैंक की खिलाड़ियों के खिलाफ जीत सकी हैं, वहीं सीह ने तेज धूप में भी बेहतरीन बैकहैंड शॉट लगाए और 12 विनर्स झोंके। वे अब 26वीं सीड एग्निज्स्का रदवांस्का से भिड़ेंगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी