14वीं वरीय जोकोविच ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में यहां रॉड लेवर एरेना में 39.9 डिग्री के गर्म तापमान में मोंफिल्स को 4-6, 6-3, 6-1, 6-3 से पराजित कर तीसरे राउंड में जगह बना ली, साथ ही फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 15-0 भी पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन की दावेदार मानी जा रहीं मुगुरुजा के खिलाफ गैर वरीय सीह की यह करियर की सबसे बड़ी जीत है। वह इससे पहले 17 वर्षों के करियर में केवल दो बार ही शीर्ष 20 रैंक की खिलाड़ियों के खिलाफ जीत सकी हैं, वहीं सीह ने तेज धूप में भी बेहतरीन बैकहैंड शॉट लगाए और 12 विनर्स झोंके। वे अब 26वीं सीड एग्निज्स्का रदवांस्का से भिड़ेंगी। (वार्ता)