जेवरेव ने बेहतरीन टेनिस का नजारा पेश करके किर्गियोस को 1 घंटे 48 मिनट तक चले मैच में 6-2, 7-6 (7/3), 6-2 से हराकर जर्मनी को अंतिम 8 में पहुंचाया। जर्मनी क्वार्टर फाइनल में स्पेन या ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा। उधर टोकियो में इटली ने जापान को 3-1 से हराकर पिछले 6 वर्षों में 5वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
इटली के नंबर 1 खिलाड़ी फैबियो फोगनेनी ने जापान के युइची सुगिता को 5 सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-6, 6-1, 3-6, 7-6, 7-5 से पराजित किया। यह मैराथन मुकाबला 4 घंटे 8 मिनट तक चला। (भाषा)