फ्रैंकफर्ट एम मेन। जर्मन सरकार दर्शकों के बिना बुंदेसलीगा के सत्र की मई में बहाली की अनुमति दे सकती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मार्च से यहां फुटबॉल बंद है।
राजनीतिज्ञों का मानना है कि 36 क्लबों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पहले और दूसरे डिविजन के मैच बहाल करने चाहिए। मीडिया रपटों के अनुसार लीग की 36 टीमों में से एक दर्जन से अधिक दिवालिया होने की कगार पर है।
क्लब अगर इस साल का सत्र पूरा करते हैं तो टीवी अनुबंधों से 30 करोड़ यूरो मिलेंगे। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और बाकी राज्यों के प्रमुख टेलिकांफ्रेंस में तय करेंगे कि मैच कब से बहाल होने हैं।
मीडिया का अनुमान है कि 21 मई से मैच फिर शुरू होंगे। ऐसा होता है कि बुंदेसलीगा फुटबॉल की बहाली करने वाली पहली बड़ी यूरोपीय लीग हो जाएगी। (भाषा)