ऐसा लगा कि गोवा को घर में ड्रॉ से संतोष करना होगा लेकिन इसी बीच बेदिया ने इस मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए गोवा को 3 अंक दिला दिए। 6 मैचों में गोवा की यह चौथी जीत है। इस टीम के 13 अंक हो गए हैं। बेंगलुरु एफसी के भी 13 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण गोवा की टीम तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
दिल्ली इस सीजन में 8 मैचों में चौथी हार के साथ 9वें स्थान पर बरकरार है। दिल्ली ने 6ठे मिनट में बिक्रमजीत सिंह के गोल से बढ़त बनाई। बराबरी का गोल करने के लिए लगातार दबाव बना रही गोवा की टीम 24वें मिनट में भी गोल करने के काफी करीब आई लेकिन शेरिटन फर्नांदेस, लेनी रोड्रिग्वेज और जैकीचंद सिंह का मिला-जुला प्रयास गोवा को परिणाम नहीं दिला सका।