श्रीजेश को पिछले सुल्तान अजलान शाह कप में विश्राम दिया गया था, जहां भारतीय टीम उपविजेता रही थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सरदार को विश्राम दिया गया है और श्रीजेश को कप्तानी सौंपी गई है। एसवी सुनील को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सरदार के साथ साथ ड्रैग फ्लिकर रुपिन्दर पालसिंह को भी विश्राम दिया गया है।