चैंप टेक्सास के फोर्ट वर्थ में खेले गए चार्ल्स श्वाब चैलेंज में संयुक्त 14वें स्थान पर रहे थे। उन्होंने पिछले सप्ताह हार्बर टाउन में हिस्सा नहीं लिया था और टीपीसी रिवर हाईलैंड्स पहुंचने पर उनका परीक्षण किया गया था। वे टूर्नामेंट से हट गए हैं और उन्हें कम से कम 10 दिन तक क्वारंटाइन पर रहना होगा। (भाषा)