PGA चैंपियनशिप में खेल रहे गोल्फर कैमरन चैंप कोरोनावायरस से संक्रमित

बुधवार, 24 जून 2020 (12:37 IST)
क्रोमवेल (अमेरिका)। ट्रैवलर्स गोल्फ चैंपियनशिप में खेलने के लिए पहुंचे गोल्फर कैमरन चैंप को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। वे पिछले 5 दिनों में पीजीए टूर के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका परीक्षण पॉजिटिव रहा है। 
 
इससे पहले निक वैटनी को पिछले सप्ताह दक्षिण कारोलिना में खेली गई आरबीसी हैरिटेज प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। 
 
चैंप टेक्सास के फोर्ट वर्थ में खेले गए चार्ल्स श्वाब चैलेंज में संयुक्त 14वें स्थान पर रहे थे। उन्होंने पिछले सप्ताह हार्बर टाउन में हिस्सा नहीं लिया था और टीपीसी रिवर हाईलैंड्स पहुंचने पर उनका परीक्षण किया गया था। वे टूर्नामेंट  से हट गए हैं और उन्हें कम से कम 10 दिन तक क्वारंटाइन पर रहना होगा। (भाषा) 
 
Photo courtesy: twitter

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी