उन्होंने बताया कि दोनों के पास से लाल रंग की इसुजु एसयूवी, .22 बोर की राइफल और वन्य जीव जंतुओं से जुड़े कुछ लेख भी बरामद हुए हैं। कटरनियाघाट के खंड वन विभाग अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
46 साल के रंधावा देश के अनुभवी गोल्फरों में शुमार हैं और वर्ष 2004 से 2009 के बीच विश्व गोल्फ रैंकिंग में शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शामिल रहे थे। हालांकि वर्तमान में उनकी रैंकिंग 1076 है। वह वर्ष 1994 में पेशेवर गोल्फ से जुड़े थे और एशियन टूर में शीर्ष पर रह चुके हैं। वर्ष 2004 में जॉनी वाकर क्लासिक में वह संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे जो उनका यूरोपियन टूर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।