वुड्स का कुल स्कोर 19 अंडर का रहा। इस जीत से वुड्स को पुरस्कार राशि के रूप में 17.55 लाख डॉलर मिले। रिकॉर्ड की बराबरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, सैम (स्नेड) ने 50 साल की उम्र के बाद यह कारनामा किया था और मैं अभी 40 और 50 के बीच (43 साल) में हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा करियर इतना शानदार रहा।फोटो सौजन्य : टि्वटर