एशियन गेम्स में कई तरह के खेल होंगे। इनमें बॉक्सिंग, साइक्लिंग, कबड्डी, कर्राटे, शूटिंग, स्क्वैश, बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग आदि खेल खेले जाएंगे। इन खेलों में कुल ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कुल 45 देश भाग लेंगे।
गूगल ने शनिवार को अपने डूडल के जरिए एक स्लाइड शो पेश किया है जिसमें उन्होंने इस इवेंट में होने वाले अलग-अलग गेम्स को दर्शाया है। गूगल डूडल में वेटलिफ्टिंग, आर्चरी, फुटबॉल जैसे और भी गेम्स शामिल हैं। भारत की ओर से 34 खेलों में 572 एथलीट हिस्सा लेंगे।