यूएस ओपन खिताब के लिए भिड़ेंगे दिग्गज

रविवार, 27 अगस्त 2017 (18:06 IST)
न्यूयॉर्क। वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन का खिताब पाने के लिए सोमवार से यहां दुनिया के दिग्गज पुरुष और महिला टेनिस खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ने जा रही है।
 
यूएस ओपन चारों ग्रैंडस्लैम में दूसरा सबसे पुराना स्लैम है। यह ओपन युग में 199वां ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है। वर्ष 1978 में फॉरेस्ट हिल्स के बाद से यह फ्लशिंग मिडोज के हार्ड कोर्ट पर खेले जाने लगा है जबकि वर्ष 1974 में इसे ग्रास कोर्ट तथा 1975 से 1977 के बीच क्ले कोर्ट पर भी खेला गया था।
 
वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम में हालांकि इस बार सर्बिया के नोवाक जोकोविच, ब्रिटेन के एंडी मरे और सेरेना विलियम्स जैसे दिग्गजों सहित कई बड़े खिलाड़ियों के हटने के कारण इसकी चमक कुछ कम हुई है लेकिन सभी की निगाहें इस बार भी स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की कोर्ट पर पुरानी प्रतिद्वंद्विता पर लगी हुई हैं। 
 
नडाल इस टूर्नामेंट में बतौर दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी के तौर पर उतर रहे हैं जबकि इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का खिताब जीत चुके फेडरर तीसरी रैंकिंग के खिलाड़ी के तौर पर उतर रहे हैं, जो अपने करियर के 20वें एकल खिताब पर नजर लगाए हुए हैं। साथ ही फेडरर के पास फिर से दुनिया का शीर्ष खिलाड़ी बनने का मौका भी रहेगा।
 
फेडरर को शीर्ष पर पहुंचने के लिए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचना अनिवार्य होगा। 5 बार के यूएस ओपन चैंपियन स्विस खिलाड़ी के पास सबसे उम्रदराज चैंपियन और नंबर 1 दोनों बनने के साथ आंद्रे अगासी का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका रहेगा। 'बिग फोर' के 2 बड़े खिलाड़ियों जोकोविच और मरे की अनुपस्थिति में सभी की निगाहें एक बार फिर नडाल और फेडरर के मुकाबले पर लग गई हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें