दूसरी सीड दिमित्रोव एक सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 5-2 से बढ़त बना चुके थे और विश्व के 87वें नंबर के खिलाड़ी से खिताब जीतने के करीब थे लेकिन अंतत: वे 7-6, 6-7, 0-6 से मैच और खिताब दोनों हार बैठे। डिएगो ने इसी के साथ अपना पहला एटीपी खिताब जीता।
विश्व के 29वें नंबर के खिलाड़ी दिमित्रोव ने गुस्से में 3 रैकेट तोड़ डाले, लेकिन बाद में अपने व्यवहार पर अफसोस जताया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैंने खुद को नीचे गिराया और अपनी टीम को भी शर्मिंदा किया। मैंने अपने व्यवहार से अपने परिवार को भी शर्मिंदा किया है।