एचआईएल के 2017 सत्र के लिए 6 फ्रेंचाइजी दबंग मुंबई, दिल्ली वॉरियर्स, जेपी पंजाब वॉरियर्स, कलिंगा लांसर्स, रांची रेज और उत्तरप्रदेश विजार्ड ने बुधवार को यहां हुई बंद बोली में अपनी टीमों को पूरा करने के लिए खिलाड़ियों पर कीमत लगाई।
गुरबाज सिंह को रांची ने करीब 66 लाख रुपए की सबसे बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया जबकि 18 वर्षीय हार्दिक सिंह नीलामी में खरीदे गए सबसे युवा खिलाड़ी रहे। उन्हें जेपी पंजाब वॉरियर्स ने करीब 26 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा। विदेशी खिलाड़ियों में जर्मनी के फॉरवर्ड क्रिस्टोफर रुर को भी रांची ने ही खरीदा। उन्हें 50 लाख रुपए की कीमत मिली।