महामारी के दौरान नए करार पर बातचीत में असहज महसूस कर रहे हैं हैमिल्टन

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (16:09 IST)
सिल्वरस्टोन। फार्मूला वन विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन मर्सिडीज के साथ लुभावने नए अनुबंध पर चर्चा करने में असहज महसूस कर रहे हैं क्योंकि पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी के कारण जूझ रही है। 
 
हैमिल्टन का अनुबंध पांच महीने के समय में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह समय इस बारे में चर्चा करने के लिए सही नहीं महसूस हो रहा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जब आप दुनिया भर के इतने सारे लोगों के बारे में सोचते हो जिन्होंने अपनी नौकरी गंवा दी और जो लोग बेरोजगार हैं, ऐसे में बड़े अनुबंध के बारे में बात करना सबसे अहम चीज नहीं लगता।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी