हरिका ने मैच के बाद कहा कि मैंने बढ़िया शुरुआत की और अपनी विपक्षी खिलाड़ी पर दबाव बनाया और जीत लिए माहौल बनाया। हालांकि भारतीय खिलाड़ी के लिए 7वां राउंड मुश्किल साबित हो सकता है, जहां उनके सामने विश्व के तीसरे नंबर की रूसी पुरुष खिलाड़ी व्लादिमीर क्रैमनिक की चुनौती होगी।
गुंटूर की हरिका ने कहा कि मेरे लिए यह मैच अहम होगा, क्योंकि व्लादिमीर मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। लेकिन मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अच्छा परिणाम हासिल करने का प्रयास करूंगी। टूर्नामेंट में 6 राउंड के बाद हरिका 3 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के साथ 5वें पायदान पर है। (वार्ता)