मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने मंगलवार को घोषणा की कि हरियाणा कैबिनेट ने पहलवान से नेता बनी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को राज्य की खेल नीति के अंतर्गत ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला किया है। सैनी ने कहा कि राज्य की खेल नीति तीन प्रकार के लाभ प्रदान करती है जिसमें 4 करोड़ रूपए का नकद पुरस्कार, ग्रुप ए के तहत एक उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) की नौकरी और एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) का प्लॉट देना शामिल है।