एचसीएल टेनिस चैंपियनशिप 29 मई से

गुरुवार, 25 मई 2017 (20:38 IST)
पुणे। एचसीएल एशियाई जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 2017 यहां 29 मई से खेली जाएगी जिसमें 11 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। एकल और युगल वर्ग में 32 ड्रॉ होंगे जिसमें आईटीएफ रैंकिंग के आधार पर शीर्ष 22 खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा। 
 
एशिया में एकमात्र बी वन श्रेणी के इस छह दिवसीय टूर्नामेंट में भारत के अलावा थाईलैंड, ताइवान, जापान, दक्षिण कोरिया, फिलीपीन, हांगकांग, मलेशिया, चीन, श्रीलंका और ईरान के खिलाड़ी नजर आएंगे।
 
एकल और युगल वर्ग में 32 ड्रॉ होंगे जिसमें आईटीएफ रैंकिंग के आधार पर शीर्ष 22 खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी खिलाड़ी क्वालीफायर के जरिए आएंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें