हीना ने राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (14:27 IST)
नई दिल्ली। भारतीय स्टार निशानेबाज़ हीना सिद्धू ने इस वर्ष की अपनी जबरदस्त लय को बरकरार रखते हुए ब्रिसबेन में चल रही राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में मंगलवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया।
 
हीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एलीना गालीबोविच को हराकर 240.8 का स्कोर किया और प्रथम रहीं। एलीना ने 238.2 का स्कोर किया और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ही क्रिस्टी गिलमैन ने 213.7 के स्कोर के साथ कांस्य पर कब्जा किया। 
 
भारत के ही दीपक कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग इसी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे जबकि रविकुमार पांचवें पायदान पर रहे। नारंग ने हालांकि क्वालिफिकेशन में 626.2 का स्कोर कर राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया था। 
 
हीना ने इसी महीने दिल्ली में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल में मिश्रित टीम स्पर्धा में जीतू राय के साथ स्वर्ण जीता था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी