दिल्ली को 6 मैचों में 3 ड्रॉ और इतनी ही हार मिली है। कोच जोसेफ गोम्बाउ की टीम अपने घर में 5वां मैच खेलने उतरेगी जिसमें सिर्फ जीत ही उसके दिमाग में होगी। मैच से पहले गोम्बाउ ने कहा कि जहां तक नंबर की बात है, हमारी कोशिश शीर्ष 4 में जगह बनाने की है। हमें अलग संयोजन तलाश करने की जरूरत है। यह ज्यादा दूर नहीं है। हम सिर्फ 6 अंक दूर हैं, जो 2 मैचों में हासिल किए जा सकते हैं। हमें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
कोच रेने मेहलिक और अद्रिया कारमोना की संभावित वापसी से खुश होंगे। ये दोनों खिलाड़ी अपने पिछले घरेलू मैच में बीमारी के कारण नहीं खेले थे। अगर दोनों खिलाड़ी मैच में उतरते हैं तो भी मेजबानों के लिए जमशेदपुर का सामना करना आसान नहीं होगा, क्योंकि वह अपने पिछले मैच में एफसी गोवा को 4-1 से मात देकर आ रही है।
कोच ने कहा कि मैं जानता हूं कि जमशेदपुर एफसी अच्छी टीम है और उन्होंने गोवा जैसी टीम को मात दी है। वे शानदार फुटबॉल खेलते हैं और शुरू से ही मैच जीतने की ललक दिखाते हैं, लेकिन हम पूरे 3 अंकों के साथ जाएंगे। हर मैच अलग होता है। मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें हरा सकें। (वार्ता)