स्नो लेपर्ड्स के नाम से मशहूर रीयल कश्मीर टीम के इस जीत के बाद 28 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान में मौजूद गोवा की टीम चर्चिल ब्रदर्स के 28 अंकों की बराबरी पर आ गई है, लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर चर्चिल दूसरे और रीयल कश्मीर तीसरे स्थान पर हैं।
ग्नोहेर क्रिजो ने 81वें मिनट मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल किया और डेविड रॉबर्ट्सन की टीम को 3 अंक दिलाए। आईवरी के इस स्ट्राइकर को 'हीरो ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। रीयल कश्मीर की जीत ने खिताबी होड़ को रोमांचक बना दिया है। अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद चेन्नई और चौथे स्थान पर मौजूद ईस्ट बंगाल की टीम के बीच सिर्फ 5 अंकों का फासला है जबकि ईस्ट बंगाल ने एक मैच कम खेला है। (भाषा)