उक्त जानकारी देते हुए म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि आधुनिक तकनीक से अवगत कराने के लिहाज से आयोजित यह शिविर संभवतः देश में पहली मर्तबा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षक तथा खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से कार्यशला एवं टेबल पर प्रशिक्षण के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीक से अवगत कराया जाएगा।