'धींग एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात हिमा का असम के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर हिमा के स्वागत के लिए उनके परिजनों के अलावा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। 'गोल्डन गर्ल' हिमा की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
हिमा ने हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से कहा कि मैं अपने राज्य लौटकर काफी खुश हूं। शानदार स्वागत के लिए मैं सबका शुक्रिया अदा करती हूं। हिमा सारूसजाई स्टेडियम जाने से पहले हिमा महान गायक डॉ. भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि भी देंगी। सारूसजाई स्टेडियम वह स्टेडियम है, जहां से हिमा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। राज्य की खेल नीति के तहत सरकार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिमा को 1.6 करोड़ रुपए की नकद राशि का पुरस्कार दिया जाएगा।