भारतीय टीम बेल्जियम से हारी

शनिवार, 3 जून 2017 (12:26 IST)
डसेलडोर्फ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम 1 गोल की बढ़त बनाने के बावजूद 3 देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के पहले मैच में शनिवार को बेल्जियम से 1-2 से हार गई। तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की मदद से भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली लेकिन अंतिम क्वार्टर में 2 गोल गंवा दिए।
 
बेल्जियम के लिए सेड्रिक चार्लिएर (52वां मिनट) और टाम बून (55वां मिनट) ने गोल किए। जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में 5-2 से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत बेल्जियम ने भारत पर यह जीत हासिल की। रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत और सुरेंदर कुमार की मौजूदगी वाले भारतीय डिफेंस ने हालांकि उन्हें शुरुआती बढ़त नहीं लेने दी।
 
भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर 19वें मिनट में मिला हालांकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत के प्रयास को बेल्जियम के डिफेंडर ने बचा लिया। चोट के बाद वापसी करने वाले रमनदीप सिंह ने दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस पर भी गोल नहीं हो सका।
 
दूसरे हॉफ में भारत ने आक्रामक शुरुआत की और तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला। इसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। चौथे क्वार्टर में भारतीय डिफेंस के कमजोर पड़ने का फायदा उठाते हुए बेल्जियम ने 2 गोल दागे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें