बेल्जियम के लिए सेड्रिक चार्लिएर (52वां मिनट) और टाम बून (55वां मिनट) ने गोल किए। जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में 5-2 से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत बेल्जियम ने भारत पर यह जीत हासिल की। रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत और सुरेंदर कुमार की मौजूदगी वाले भारतीय डिफेंस ने हालांकि उन्हें शुरुआती बढ़त नहीं लेने दी।