मनप्रीत ने कहा, पाकिस्तान बेशक हमारा परंपरागत प्रतिद्वंद्वी है लेकिन हमें इसे एक सामान्य मैच की तरह लेना चाहिए। भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। मनप्रीत ने कहा कि भारत-पाक मैच के चलते खिलाड़ी, अधिकारी और खेल प्रेमी भी दबाव मे पड़ जाते हैं लेकिन जो टीम ऐसी स्थिति से उबरने मे सफल रहती है, जीत उसी की होती है।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम के बारे में कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम मे अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का तालमेल है। पीआर श्रीजेश और एसवी सुनील जैसे अनुभवी खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हो सकते हैं। सरदार सिंह के नहीं होने पर मनप्रीत ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन हुआ है और जो खिलाड़ी टीम की ज़रूरतों पर खरा उतरा उसे चुना गया है।