हॉकी शिविर में जूनियर टीम के 11 खिलाड़ियों को जगह

शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (21:57 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने बेंगलुरु में 14 मार्च से शुरू होने जा रहे सीनियर पुरुष हॉकी टीम के राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए शुक्रवार को 33 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा कर दी जिसमें जूनियर विश्व विजेता टीम के 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
 
बेंगलुरु के दक्षिण सेंटर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में 14 मार्च से शुरू होने वाले इस शिविर में जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य रहे 11 खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। 
 
शिविर के लिए मनदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और विकास दहिया पहले से इसका हिस्सा थे जबकि डिफेंडर दिपसान टिर्की, गुरिन्दर सिंह, मिडफील्डर सुमीत, नीलकांत शर्मा, मनप्रीत सिंह, सिमरन जीत सिंह और फॉरवर्ड गुरजंत सिंह को इस बार शामिल किया गया है। 
 
20 वर्षीय मुंबई के गोलकीपर सूरज करकेरा को भी सीनियर पुरुष शिविर के लिए 33 सदस्यीय सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा एचआईएल की विजेता कलिंगा लांसर्स की रक्षापंक्ति को मजबूती देने वाले अमित रोहिदास को भी शिविर के लिए बुलाया गया है। भारत को अगले महीने सुल्तान अजलान शाह कप और फिर उसके बाद जून में लंदन में पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में हिस्सा लेना है। 
 
भारतीय टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा कि एचआईएल होने के साथ इस वर्ष की शुरुआत काफी व्यस्त कार्यक्रम के रूप में हुई, जहां खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन गत वर्ष के प्रदर्शन और एचआईएल लीग में किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस वर्ष उसे सुल्तान अजलान शाह कप और फिर उसके बाद जून में लंदन में पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग में हिस्सा लेना है। इस दौरान ओल्टमैंस के साथ नए रणनीतिक कोच हांस स्ट्रीडर और नए वैज्ञानिक सलाहकार स्कॉट कोनवे भी टीम के साथ जुड़ेंगे। स्ट्रीडर इससे पहले डेनकार्म के पुरुष टीम के कोच थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोनवे वर्ष 2011 से स्पोर्ट्स साइंस में भाग लेते आ रहे हैं। 
 
62 वर्षीय ओल्टमेंस ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिहाज से यह सत्र हमारे लिए काफी अहम है। अगले वर्ष होने वाले विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को मानिसक और शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए यह शिविर काफी महत्वूपर्ण है। एचआईएल के 2 सप्ताह के बाद अब खिलाड़ियों को फिर से अपने खेल के ऊपर ध्यान लगाने के लिए यह शिविर काफी मदद करेगा। 
 
संभावित टीम इस प्रकार है : 
गोलकीपर : आकाश चिकते, पीआर श्रीजेश, विकास दहिया और सुरज करकेरा।
 
डिफेंडर : दिपसान टिर्की, प्रदीप मोर, बीरेन्द्र लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, सुरेन्दर कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जसजीत सिंह कुलार, गुरिन्दर सिंह और अमित रोहिदास। 
 
मिडफील्डर : चिंगलेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमीत, सतबीर सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, मनप्रीत सिंह और सिमरन जीत सिंह।
 
फॉरवर्ड : रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, तलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अफान यूसुफ, निकिन तिमैया, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय। 
(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें