लखनऊ। मेजबान भारत को मंगलवार से यहां शुरू होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह आगे के बारे में सोचने के मूड में नहीं हैं और उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उनकी 18 सदस्यीय टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलेगी।
उन्होंने कहा, मैंने खिलाड़ियों को बहुत महत्वपूर्ण मंत्र दिया है कि एक पर्वतारोही चोटी का लक्ष्य नहीं बनता, वह सिर्फ अपने हर कदम पर ध्यान लगाता है। अगर वह शुरू से ही चोटी पर ध्यान लगा देगा तो वह इस पर चढ़ने में सफल नहीं होगा। (भाषा)