हॉकी इंडिया द्वारा इसका आयोजन मार्च से नवंबर तक तीन चरण में तीन अलग स्थलों पर किया जाएगा। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा, ‘सरकार का प्रयास कई खेलों से खेलो इंडिया स्कीम के अंतर्गत खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा खोज मंच बनाना है।’
लीग के पहले चरण में कुल 14 टीमें भाग लेंगी जिन्हें सात सात के दो पूल में विभाजित किया जाएगा। लीग का पहला चरण नई दिल्ली में 23 से 29 मार्च तक मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, दूसरा चरण बेंगलुरु में 13 से 19 जुलाई तक साइ केंद्र में जबकि अंतिम चरण भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में 22 से 29 नवंबर तक खेला जाएगा।